उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इंस्टेंट डिजिटल सेविंग्स और इंस्टेंट फिक्स्ड डिपॉज़िट अकाउंट शुरू किए

प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट की सेवा लेने के लिए ग्राहक को 30000 या उससे अधिक रुपये का मासिक वेतन सुनिश्चित करना होगा

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 05:21 PM (IST)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इंस्टेंट डिजिटल सेविंग्स और इंस्टेंट फिक्स्ड डिपॉज़िट अकाउंट शुरू किए
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इंस्टेंट डिजिटल सेविंग्स और इंस्टेंट फिक्स्ड डिपॉज़िट अकाउंट शुरू किए

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंकिंग और डिजिटल सेवायें देने के लिए फिक्स्ड डिपॉज़िट और प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट के साथ डिजिटल बचत खाता पेश किया है। इंस्टेंट सेविंग अकाउंट आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिये खोला जा सकता है. इसमें मोबाइल फोन या कंप्यूटर के ज़रिए बचत खाता खोलने और उसमें लेनदेन संभव हो सकेगा। ग्राहक उज्जीवन बैंक मोबाइल ऐप डाउनलोड करके लेनदेन को आसान बना सकते हैं. यह ऐप अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, कन्नड़, हिंदी, पंजाबी, मराठी, उड़िया और गुजराती जैसी 9 भाषाओं में उपलब्ध है।

ग्राहक इस खाते में अधिकतम 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं और संबंधित शाखाओं में केवाईसी को सुनिश्चित करके अतिरिक्त राशि जमा कर सकते हैं। बचत खाते के बिना अधिकतम 1 लाख रुपये में इंस्टेंट एफडी खोली जा सकती है। ग्राहक डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के साथ हर महीने उज्जीवन एसएफबी एटीएम पर बिना किसी चार्ज के पैसे निकाल सकते हैं, जबकि अन्य बैंकों के एटीएम से छह बार पैसा निकाला जा सकता है।

इसके अलावा, उज्जीवन एसएफबी ने एक प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट भी पेश किया है जो किसी भी एटीएम में असीमित व्यवहार के साथ 552 उज्जीवन एसएफबी शाखाओं में प्लेटिनम डेबिट कार्ड, आतंरिक हवाई अड्डों के लाउंज की सुविधा, खाते वाली ब्रांच की सुविधा देता है, जिसके साथ-साथ 2 लाख रुपये की एक उच्च श्रेणी की दुर्घटना बीमा सुरक्षा भी जुड़ी है।

प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट की सेवा लेने के लिए, ग्राहक को 30,000 या उससे अधिक रुपये का मासिक वेतन सुनिश्चित करना होगा या 25,000 रुपये की औसत मासिक राशि बनाए रखनी होगी या 10 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट खोलनी होगी।

उज्जीवन एसएफबी ने फरवरी 2017 में बेंगलुरु से बैंकिंग परिचालन की शुरुआत की। आज उसके 552 से अधिक ब्रांच हैं, उज्जीवन एसएफबी 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है।

chat bot
आपका साथी