उदय कोटक ने घटाई कोटक महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी, 1,687 करोड़ में बेचे 1.80 करोड़ शेयर

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने 1.80 करोड़ शेयर्स की बिक्री की है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 11:53 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 11:53 AM (IST)
उदय कोटक ने घटाई कोटक महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी, 1,687 करोड़ में बेचे 1.80 करोड़ शेयर
उदय कोटक ने घटाई कोटक महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी, 1,687 करोड़ में बेचे 1.80 करोड़ शेयर

नई दिल्ली (जेएनएन)। कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी हिस्सेदारी कम करते हुए प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने 1.80 करोड़ शेयर्स की बिक्री की है। शेयर्स की ये बिक्री ओपन मार्केट के जरिए की गई है। इस बिक्री के बाद बैंक में उदय कोटक की हिस्सेदारी 30 फीसद से कम रह जाएगी। गौरतलब है कि उन्होंने प्रमोटर होल्डिंग को लेकर रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस पूरी करने के लिए यह कदम उठाया है।

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक उदय कोटक ने 937.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर यह सौदा किया, जिससे उन्हें 1,687 करोड़ रुपये मिले। इस डील के बाद बैंक में उनकी हिस्सेदारी घटकर 29.79 फीसद रह जाएगी। इससे पहले बैंक में उनकी हिस्सेदारी 30.74 फीसद थी। यह ट्रेड सोमवार की सुबह हुआ। शुक्रवार को बैंक के शेयर 937.40 रुपये पर बंद हुए थे। जानकारी के मुताबकि कई घरेलू और विदेशी निवेशकों को इन शेयर्स की बिक्री की गई है। हालांकि जिन लोगों को शेयर बेचे गए हैं उनके नाम अब तक नहीं पता चल पाए हैं।

बीएसई पर कोटक महिंद्रा के शेयर्स का हाल
मंगलवार को बीएसई पर करीब 11.30 बजे कोटक महिंद्रा 0.30 फीसद की कमजोरी के साथ 937.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शेयर ने दिन का उच्चतम 945 का स्तर और निम्नतम 936 का स्तर छुआ है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 980 और निम्नतम 692 का स्तर रहा है।

chat bot
आपका साथी