ट्राई ने मोबाइल ऑपरेटरों से मांगी कीमत नीतियों पर राय

ट्राई ने परामर्श पत्र जारी कर मोबाइल ऑपरेटरों से कीमत नीतियों पर राय मांगी है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 02:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 02:14 PM (IST)
ट्राई ने मोबाइल ऑपरेटरों से मांगी कीमत नीतियों पर राय
ट्राई ने मोबाइल ऑपरेटरों से मांगी कीमत नीतियों पर राय

नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) टेलीकॉम कंपनियों के प्रमोशनल ऑफर्स और बाजार बिगाड़ने वाली कीमत नीति को लेकर टैरिफ संबंधी नियमों की समीक्षा करेगा। मोबाइल सेवा बाजार में उतरी नई कंपनी रिलायंस जियो व पुराने ऑपरेटरों के बीच विवाद के मद्देनजर यह मुद्दा खासा अहम हो गया है। यही वजह है कि ट्राई ने परामर्श पत्र जारी कर कीमत नीतियों पर राय मांगी है। इस परामर्श पत्र का मकसद विभिन्न नियमन से जुड़े सिद्धांतों के विश्लेषण में स्पष्टता लाना है। उद्योग और संबंधित पक्षों से इस विषय में 17 मार्च तक अपने विचार व सुझाव देने के लिए कहा गया है।

दूरसंचार नियामक ट्राई की ओर से जारी ‘दरों के आकलन के नियामकीय सिद्धांत’ नामक परामर्श पत्र में इन विवादास्पद मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। यह कंसल्टेशन पेपर उभरते मुद्दों व चुनौतियों और टैरिफ दरों के आकलन के सिद्धांतों से संबंधित है। इसमें पारदर्शिता, प्रमोशनल ऑफर, डिस्क्लोजर, गैर-भेदभाव, बाजार खराब नहीं करने वाली कीमत के सिद्धांतों का पालन करना शामिल है। इसके अलावा परामर्श पत्र में बाजार खराब करने वाली कीमत (प्रीडेटरी प्राइस) का अर्थ, संबंधित बाजार, मार्केट में दमदार स्थिति के निर्धारण को भी जगह दी गई है। इसमें उन तौर-तरीकों और प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की जाएगी, जिनको अपनाकर दूरसंचार नियामक प्रतिस्पर्धियों का बाजार खराब करने वाली कीमत नीति का आकलन कर सकेगा।

chat bot
आपका साथी