इन्फोसिस, TCS के बाद 15% प्रीमियम पर टेक महिंद्रा का बॉयबैक, 52 हफ्तों की ऊंचाई पर शेयर

कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 950 रुपये के भाव से बॉयबैक के प्रस्ताव को पारित कर दिया है जो मौजूदा भाव से करीब 15 फीसद अधिक है।

By Abhishek ParasharEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:13 PM (IST)
इन्फोसिस, TCS के बाद 15% प्रीमियम पर टेक महिंद्रा का बॉयबैक, 52 हफ्तों की ऊंचाई पर शेयर
इन्फोसिस, TCS के बाद 15% प्रीमियम पर टेक महिंद्रा का बॉयबैक, 52 हफ्तों की ऊंचाई पर शेयर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा ने 1,956 करोड़ रुपये के बॉयबैक को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 950 रुपये के भाव से बॉयबैक के प्रस्ताव को पारित कर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 15 फीसद अधिक है। बॉयबैक की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के ऊच्चतम स्तर पर जा पहुंचा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर करीब 4 फीसद की तेजी के साथ 840 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी बॉयबैक के लिए 6 मार्च की तारीख तय की है।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टेक महिंद्रा ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1,203 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

अन्य आईटी कंपनियां भी अपने पास जमा अधिशेष रकम को बॉयबैक और डिविडेंड के जरिए निवेशकों को लौटा रही हैं। इससे पहले इन्फोसिस ने 8,260 करोड़ रुपये के बॉयबैक की घोषणा की थी।

इन्फोसिस आईटी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी है।

इसके अलावा छोटी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने भी जनवरी महीने में 225 करोड़ रुपये के बॉयबैक का एलान किया था। वहीं भारतीय आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 2018 में 16,000 करोड़ रुपये के बॉयबैक को पूरा कर चुकी है।

न्यूज वायर ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक 2019 में अभी तक दो दर्जन से अधिक कंपनियां 17,050 करोड़ रुपये के बॉयबैक की घोषणा कर चुकी है, या उन्हें पूरा कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: 48,239 करोड़ रुपये की मदद के बाद चमके बैंकिंग शेयर, कॉरपोरेशन बैंक 15 फीसद उछला - PNB में 4% की तेजी

chat bot
आपका साथी