TCS, Infosys समेत इन कंपनियों ने कराया निवेशकों का मुनाफा, इसमें हुआ 13,000 करोड़ का नुकसान

Share Market शेयर बाजार में पिछले हफ्ते उछाल देखने को मिला। बीएसइ सेंसेक्स 630.16 अंक या करीब एक प्रतिशत बढ़त के साथ 62293.64 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बाजार की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 80000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Sun, 27 Nov 2022 03:52 PM (IST) Updated:Sun, 27 Nov 2022 03:52 PM (IST)
TCS, Infosys समेत इन कंपनियों ने कराया निवेशकों का मुनाफा, इसमें हुआ 13,000 करोड़ का नुकसान
Mcap of nine of top 10 firms climbs Rs 79,798 cr; TCS, Infosys biggest winners (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में निवेशकों के लिए पिछला हफ्ता मुनाफे वाला रहा। इस दौरान टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 79,798.30 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सबसे अधिक फायदा आइटी दिग्गज टीसीएस और इंफोसिस को हुआ है।

पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 630.16 अंक या करीब एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,293.64 अंक पर बंद हुआ।

इन कंपनियों का बढ़ा मूल्यांकन

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 17,215.83 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,997.62 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 15,946.60 करोड़ रुपये बढ़कर 6,86,211.59 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज 13,192.48 करोड़ रुपये को बढ़कर 17,70,532.20 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 12,535.07 करोड़ रुपये बढ़कर 5,95,997.32 करोड़ रुपये और आइसीआइसीआइ बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,463.34 करोड़ रुपये बढ़कर 6,48,362.25 करोड़ रुपये हो गया है।

भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 5,451.97 करोड़ रुपये बढ़कर 4,71,094.46 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक आफ इंडिया का बाजार मूल्यांकन 4,283.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,125.54 करोड़ रुपये और एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 2,674.47 करोड़ रुपये बढ़कर 4,87,908.63 करोड़ रुपये , एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,034.73 करोड़ रुपये बढ़कर 9,01,523.93 करोड़ रुपये हो गया है।

इस कंपनी का गिरा मूल्यांकन

पिछले हफ्ते अदाणी एंटरप्राइजेज का बाजार मूल्यांकन 13,281.01 करोड़ रुपये गिरकर 4,44,982 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बाजार की टॉप 10 कंपनियां

रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अदानी एंटरप्राइजेज का स्थान आता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढे़ं-

Tax Saving FD पर ये सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

FTX के दिवालिया होने से मिला क्रिप्टो निवेशकों को सबक, ऐसी फ्राड स्कीमों से सावधान रहने की जरूरत

 

chat bot
आपका साथी