Tata Steel Q4 Results: स्टील कंपनी को मार्च तिमाही में 1,615 करोड़ रुपये का घाटा, जानें क्या रही वजह

जनवरी से मार्च 2020 के बीच Tata Steel की एकीकृत शुद्ध आय 35085.86 करोड़ रुपये पर रह गई।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 07:10 PM (IST)
Tata Steel Q4 Results: स्टील कंपनी को मार्च तिमाही में 1,615 करोड़ रुपये का घाटा, जानें क्या रही वजह
Tata Steel Q4 Results: स्टील कंपनी को मार्च तिमाही में 1,615 करोड़ रुपये का घाटा, जानें क्या रही वजह

नई दिल्ली, पीटीआई। देश की प्रमुख इस्पात कंपनियों में शुमार Tata Steel को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 1,615.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। टाटा स्टील को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 2,295.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत शुद्ध आय 35,085.86 करोड़ रुपये पर रह गई। कंपनी को पिछले साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 42,913.73 करोड़ रुपये की कुल आमदनी हुई थी।   

(यह भी पढ़ेंः PM Kisan: हर साल 6,000 रुपये प्राप्त करना है तो जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस) 

Tata Steel slips into red, reports Rs 1,615.35 crore net loss for January-March quarter

— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2020 

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय 33,272.29 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 38,728.87 करोड़ रुपये पर था। BSE पर सोमवार को कंपनी के एक शेयर का दाम 0.82 फीसद की गिरावट के साथ 321.25 रुपये पर रह गया। 

ये रही वजह

टाटा स्टील ने कहा है कि कोविड-19 महामारी और उससे संबंधित लॉकडाउन की वजह से भारत में समूह की स्टील निर्माण से जुड़ी गतिविधियों में मार्च, 2020 के आखिर में कमी आई। इसके साथ ही यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया और कनाडा सहित अन्य देशों में समूह के कामकाज पर असर पड़ा है क्योंकि कंपनी का परिचालन स्थानीय दिशा-निर्देशों के मुताबिक किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी