JLR के जॉब कट का दिखा असर, चार फीसद से ज्यादा टूटे टाटा मोटर्स के शेयर्स

जेएलआर की ओर से अभी इस बात की पुष्टी की जानी बाकि है कितनी संख्या में छटनी की जाएगी

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 05:04 PM (IST)
JLR के जॉब कट का दिखा असर, चार फीसद से ज्यादा टूटे टाटा मोटर्स के शेयर्स
JLR के जॉब कट का दिखा असर, चार फीसद से ज्यादा टूटे टाटा मोटर्स के शेयर्स

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सुबह के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर्स में चार फीसद से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट जैगुआर लैंड रोवर की ओर से यूके की कुछ साइट्स में जॉब कट की घोषणा के बाद देखने को मिली है।

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने 13 अप्रैल, 2018 को कहा था कि अपनी प्रोडक्शन के मद्देजनर कंपनी यूके की कुछ साइट्स पर जॉब कट्स की योजना बना रही है।

कैसा रहा टाटा मोटर्स का बीएसई पर प्रदर्शन-

टाटा मोटर्स के शेयर्स सुबह 351.50 के स्तर पर खुले थे, इसके बाद दिन के कारोबार में यह 4.13 फीसद की कमजोरी के साथ 341.90 के स्तर पर आ गया। इसका दिन का उच्चतम 352.50 का स्तर और निम्नतम 337.90 का स्तर रह है। वहीं इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 487 और निम्नतम 324.50 का स्तर रहा है।

हालांकि जेएलआर की ओर से अभी इस बात की पुष्टी की जानी बाकि है कितनी संख्या में छटनी की जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1000 अस्थाई कर्मचारी प्रभावित होंगे।

वहीं, जैगुआर लैंड रोवर ने घरेलू बाजार में वित्त वर्ष 2017-18 में 83 फीसद की वृद्धि हासिल की है। अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2018 में ब्रिटिश कार कंपनी ने भारतीय बाजार में 4,609 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वित्त वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 2,514 यूनिट्स की बिक्री की थी।

chat bot
आपका साथी