Share Market आज 52000 के ऊपर खुला, Nifty भी All time High पर, ये शेयर चमके

Share Market news हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को Bse Sensex ने मजबूत शुरुआत की। 30 शेयर इंडेक्‍स 130 अंकों के तेजी के साथ 52067.51 के स्तर पर खुला। वहीं NSE निफ्टी नए रिकॉर्ड 15629 पर खुला।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 09:43 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 09:43 AM (IST)
Share Market आज 52000 के ऊपर खुला, Nifty भी All time High पर, ये शेयर चमके
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 22 अंक उछलकर 15605 के स्तर पर था। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Share Market news : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को Bse Sensex ने मजबूत शुरुआत की। 30 शेयर इंडेक्‍स 130 अंकों के तेजी के साथ 52,067.51 के स्तर पर खुला। वहीं, NSE निफ्टी नए रिकॉर्ड 15629 पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 22 अंक उछलकर 15605 और सेंसेक्स 22 अंकों की बढ़त के साथ 52007 के स्तर पर था।

Sensex सोमवार को करीब 515 अंक उछलकर 51,937.44 अंक पर पहुंच गया था जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) रेकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलांयस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank और HDFC Bank में तेजी से शेयर बाजार में मजबूती आई। कारोबारियों के मुताबिक Covid 19 मामलों में दैनिक आधार पर लगातार गिरावट से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।

इन शेयरों में तेजी

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 514.56 अंक यानि 1 प्रतिशत उछलकर 51,937.44 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 147.15 अंक यानि 0.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,582.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही। कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत से ज्‍यादा मजबूत हुआ। इसके अलावा, ICICI Bank, भारती एयरटेल, डॉ. रेड्डीज, मारुति और ITC में भी अच्छी तेजी रही।

इन शेयरों में गिरावट

दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), इन्फोसिस (Infosys), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एल एंड टी (Larsen and Toubro) और सन फार्मा (Sun Pharma) आदि शेयरों में गिरावट रही। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सोल बढ़त में रहे जबकि हांगकांग और तोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा।

chat bot
आपका साथी