Stock Market: शुरुआती कारोबार में Sensex, Nifty में बढ़त; आईटी, बैंकिंग शेयरों में तेजी

इन्फोसिस के शेयरों में 2.14 फीसद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.84 फीसद आईसीआईसीआई बैंक में 1.52 फीसद और टाटा स्टील के शेयर में 1.45 फीसद की तेजी देखी जा रही थी। सन फार्मा बजाज ऑटो पावरग्रिड लार्सन एंड टुब्रो एचडीएफसी और एनटीपीसी में भी तेजी रही।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 09:57 AM (IST)
Stock Market: शुरुआती कारोबार में Sensex, Nifty में बढ़त; आईटी, बैंकिंग शेयरों में तेजी
अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.20 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही थी।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस के वैक्सीन को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट्स के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। सुबह 9:43 बजे Sensex पर 176.52 अंक यानी 0.40 फीसद की तेजी के साथ 44,326.24 अंक पर ट्रेडिंग हो रही थी। मंगलवार को सेंसेक्स 44,435.83 अंक के स्तर पर खुला था। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 44,149.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह सुबह 09:53 बजे NSE Nifty पर 62.15 अंक यानी 0.48 फीसद की तेजी के साथ  13,031.10 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। सोमवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे थे।  

मंगलवार को सुबह 09:43 बजे अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे ज्यादा 2.36 फीसद की तेजी देखी जा रही थी। वहीं, इन्फोसिस के शेयरों में 2.14 फीसद, इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.84 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक में 1.52 फीसद और टाटा स्टील के शेयर में 1.45 फीसद की तेजी देखी जा रही थी। वहीं, सन फार्मा, बजाज ऑटो, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, एनटीपीसी, बजाज फिनजर्व, रिलायंस, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टेक महिंद्रा, मारुति और टीसीएस के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही थी। 

दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.20 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही थी। नेस्ले इंडिया के शेयर में 1.04 फीसद, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 0.63 फीसद और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.47 फीसद की गिरावट देखने को मिली। वहीं। एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, टाइटन और ओएनजीसी के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। 

विश्लेषकों के मुताबिक दूसरी तिमाही के जीडीपी के उम्मीद से बेहतर आंकड़े के और सतत विदेशी मुद्रा प्रवाह से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 7,712.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की।

अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सिओल में शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।

chat bot
आपका साथी