Stock Market में बहार, सेंसेक्‍स 524 अंक उछला, निफ्टी 9100 के पार

बीएसई का सेंसेक्‍स 524.25 अंक या 1.71 फीसद के उछाल के साथ 31214.27 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया।

By Manish MishraEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 09:21 AM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 09:25 AM (IST)
Stock Market में बहार, सेंसेक्‍स 524 अंक उछला, निफ्टी 9100 के पार
Stock Market में बहार, सेंसेक्‍स 524 अंक उछला, निफ्टी 9100 के पार

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा गया। 9.18 बजे बीएसई का सेंसेक्‍स  524.25 अंक या 1.71 फीसद के उछाल के साथ 31,214.27 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एनएसई के निफ्टी में भी 1.56 फीसद यानी 140.60 अंकों की तेजी देखी गई और यह 9,134.45 पर कारोबार कर रहा था। 

निफ्टी के इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी50 के जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें हिंडाल्‍को (6.63 फीसद), यूपीएल (6 फीसद), सन फार्मा (4.40 फीसद), टेक महिंद्रा (4.05 फीसद) और श्री सीमेंट (3.96 फीसद) शामिल रहे। 

अमेरिकी बाजार का हाल

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल देखा गया। इस उम्‍मीद से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई कि ट्रंप प्रशासन लॉकडाउन में थोड़ी नरमी बरतेगी। डाउ जांस इंडस्ट्रियल एवरेज में 558.99 अंक यानी 2.39 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, S&P 500 में 84.43 अंक या 3.06 फीसद की तेजी देखी गई। नास्‍डैक कंपोजिट 3.95 फीसद की बढ़त के साथ 8,515.74 के स्‍तर पर पहुंच गया। 

एशियाई बाजारों का हाल

जापान के Nikkei 225 सूचकांक में 0.56 फीसद की गिरावट देखी जा रही थी। वहीं, शंघाई कंपोजिट भी 0.15 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। स्‍ट्रेट टाइम्स 0.26 फीसद की बढ़त के साथ 2641.40 के स्‍तर पर था। हैंग सेंग में भी 0.11 फीसद की बढ़त देखी गई। कोस्‍पी 1.72 फीसद की बढ़त के साथ 1857.08 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। 9.08 बजे सिंगापुर एक्‍सचेंज पर SGX Nifty 4 अंकों की हल्‍की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। 

chat bot
आपका साथी