दूसरे कारोबारी दिन बढ़त पर खुला शेयर बाजार, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 97.92 अंक नीचे 38756.63 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 43.40 अंक की गिरावट के साथ 11421.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 09:39 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 09:39 AM (IST)
दूसरे कारोबारी दिन बढ़त पर खुला शेयर बाजार, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी
दूसरे कारोबारी दिन बढ़त पर खुला शेयर बाजार, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 124.61 अंक ऊपर 38881.24 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.45 अंकों की बढ़त के साथ 11482.50 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 97.92 अंक नीचे 38756.63 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 43.40 अंक की गिरावट के साथ 11421.05 के स्तर पर बंद हुआ था। 

आज के दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल, डॉक्टर रेड्डी और कोटक बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त रही। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 327.69 अंक ऊपर 27,993.30 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे

बाजार नैस्डैक 190.36 अंक ऊपर 11,277.80 पर बंद हुआ था। एसएंडपी भी 42.57 अंक ऊपर 3,383.54 पर बंद हुआ था।

chat bot
आपका साथी