स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद, छोटे मझौले शेयर्स में दिखी अच्छी खरीदारी

सेंसेक्स 130.25 अंक की गिरावट के साथ 29518.74 के स्तर पर और निफ्टी 33.20 अंक की गिरावट के साथ 9126.85 के स्तर पर बंद हुआ है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2017 03:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2017 06:04 PM (IST)
स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद, छोटे मझौले शेयर्स में दिखी अच्छी खरीदारी
स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद, छोटे मझौले शेयर्स में दिखी अच्छी खरीदारी

नई दिल्ली। सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 130.25 अंक की गिरावट के साथ 29518.74 के स्तर पर और निफ्टी 33.20 अंक की गिरावट के साथ 9126.85 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई इंडेक्स में 0.44 फीसद और एनएसई में (0.36 फीसद) की कमजोरी देखी गई है।

आईटी सेक्टर में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (0.04 फीसद), फार्मा (0.33 फीसद) और पीएसयू बैंक (0.29 फीसद) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक (0.31 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.11 फीसद), आईटी (1.14 फीसद), मेटल (0.03 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.52 फीसद) और रियल्टी (0.38 फीसद) सेक्टर में कमजोरी हुई है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.36 फीसद) और स्मॉलकैप (0.40 फीसद) की बढ़त हुई है।

टीसीएस और इंफोसिस टॉप लूजर्स
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 23 हरे निशान में और 28 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी ऑरोफार्मा, ग्रासिम, भेल, आईशर मोटर्स और कोल इंडिया के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, गिरावट आइडिया, एक्सिस बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयर्स में हुई है।

chat bot
आपका साथी