Sensex ने ली बड़ी बढ़त, 317 अंक उछलने में इन कंपनियों के शेयरों ने की मदद

BSE Sensex गुरुवार को 54641 अंक पर खुला था जो पिछले बंद से 117 अंक ऊपर ओपनिंग थी। शाम होते-होते बाजार और गुलजार रहा। Sensex अंत में 318.05 अंक की बढ़त के साथ 54843.98 अंक पर बंद हुआ। बीएसई मेन इंडेक्‍स ने कुल मिलाकर 0.58% का उछाल देखा।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 04:07 PM (IST)
Sensex ने ली बड़ी बढ़त, 317 अंक उछलने में इन कंपनियों के शेयरों ने की मदद
इससे पहले बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार लगभग स्थिर बंद हुआ था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। BSE Sensex गुरुवार को 54,641 अंक पर खुला था, जो पिछले बंद से 117 अंक ऊपर ओपनिंग थी। शाम होते-होते बाजार और गुलजार रहा। Sensex अंत में 318.05 अंक की बढ़त के साथ 54,843.98 अंक पर बंद हुआ। बीएसई मेन इंडेक्‍स ने कुल मिलाकर 0.58% का उछाल देखा।इससे पहले बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार लगभग स्थिर बंद हुआ था।

इन शेयरों ने दिखाया दम

आज Powergrid के शेयर 6.22 फीसद, Techm के शेयर 4.82 फीसद, HCLtech के शेयर 2.82 फीसद और Titan के शेयर 2.6 फीसद ऊपर बंद हुए। कुलमिलाकर 21 शेयरों में रैली दर्ज की गई।

Sensex ने 54,874.10 का High बनाया

कारोबार के दौरान Sensex ने 54,874.10 का High और 54,536.65 अंक का Low छुआ। उधर, Nifty 50 भी 82.15 अंक ऊपर 16364 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि आईटी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तेजी लौटने से बाजार ऊपर चढ़ा। इसके अलावा, पिछले एक-दो दिन से छोटी एवं मझोली कंपनियों में बिकवाली के बाद इन दोनों खंडों में अच्छी लिवाली देखी गई। उन्होंने कहा कि आईटी शेयर पर निवेशकों की नजर रही। इसका कारण मजबूत सौदों के साथ लगातार दहाई अंक में आय में वृद्धि है।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सोल सभी नुकसान में रहें। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में मध्याह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

बुधवार को सपाट था बाजार

30 शेयरों पर अधारित बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर लगाम लग गई थी और यह 28.73 अंक यानी 0.05 प्रतिशत फिसलकर 54,525.93 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 2.15 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 16,282.25 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को 3.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ सर्वाधिक लाभ में टाटा स्टील (Tata Steel share price) का शेयर रहा। इसके अलावा एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायसं इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही।

( पीटीआइ इनपुट के साथ )

chat bot
आपका साथी