रिलायंस जियो में बड़ा निवेश कर सकता है सॉफ्टबैंक

जेपी मोर्गन ने एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा सॉफ्टबैंक को लंबे समय से जियो के संभावित निवेशक के तौर पर देखा जा रहा है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:38 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 10:38 AM (IST)
रिलायंस जियो में बड़ा निवेश कर सकता है सॉफ्टबैंक
रिलायंस जियो में बड़ा निवेश कर सकता है सॉफ्टबैंक

नई दिल्ली (पीटीआई)। जापान का सॉफ्टबैंक भारत में तेजी से उभर रही टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 2 से 3 बिलियन डॉलर का निवेश करने पर विचार कर रहा है। दरअसल मुकेश अंबानी कंपनी में हिस्सेदारी बेचकर कंपनी का कर्ज कम करना चाहते हैं। यह ताजा अपडेट ऐसे समय में सामने आया है जब सऊदी अरब की अरामको अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनिंग एवं पेट्रोकेमिकल कारोबार में 10-15 अरब डॉलर में 25 फीसद की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

जेपी मोर्गन ने एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा, "सॉफ्टबैंक को लंबे समय से जियो के संभावित निवेशक के तौर पर देखा जा रहा है।" इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि बीते दो साल से निवेशकों से हमारी बातचीत सॉफ्टबैंक के जियो के संभावित निवेशक होने के बारे में पता चला था। इसलिए यह खबर चौंकाने वाली नहीं है। हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि सॉफ्टबैंक वास्तव में कितना पैसा निवेश करता है।

यह बात सामने आई है कि फिलहाल सॉफ्टबैंक का 'विजन फंड' जियो इंफोकॉम में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर ड्यू डेलिजेंस कर रहा है। जियो को सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी मात्र दो वर्ष के भीतर देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई।

हालांकि जब इस मामले पर ई-मेल के जरिए कंपनी से पूछताछ की गई तो रिलायंस इंडस्ट्री के प्रवक्ता ने बताया, "नीतिगत रूप से, हम मीडिया की अटकलों और अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।" वहीं सॉफ्टबैंक के प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

chat bot
आपका साथी