Bullion Update: चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए क्या रहे 10 ग्राम गोल्ड के दाम

आज बाजार में 10 ग्राम सोना 32,200 रुपए पर ही बरकरार रहा

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 02:52 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 07:36 AM (IST)
Bullion Update: चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए क्या रहे 10 ग्राम गोल्ड के दाम
Bullion Update: चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए क्या रहे 10 ग्राम गोल्ड के दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। मंगलवार के कारोबार में दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। दिन के कारोबार में चांदी 200 रुपए के उछाल के साथ 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। चांदी की कीमतों में इस उछाल की वजह इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही।

सोने का हाल: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का करोबार फीका रहा। आज बाजार में 10 ग्राम सोना 32,200 रुपए पर ही बरकरार रहा। सोने की कीमतों की यह स्थिति छुटपुट सौदों और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण देखी गई।

बुलियन ट्रेडर्स ने औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से की गई तेज उठान को स्थानीय हाजिर बाजार में चांदी की कीमत में तेजी के लिए जिम्मेदार बताया। वहीं वैश्विक स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की स्थिति देखने को मिली। दरअसल साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके डॉलर ने सेफ हैवेन के रुप में सोने में निवेश से लोगों का मोहभंग कर दिया है। लंदन के बाजार में शुरुआती कारोबारी घंटों में सोना 0.45 फीसद गिरकर 1,309 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 16.22 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार करती देखी गई।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी 200 रुपए के उछाल के साथ 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई, जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 215 रुपए फिसलकर 38,640 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। वहीं 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 32,200 और 32,050 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

chat bot
आपका साथी