45 हजार के पार हुआ चांदी, बरकरार रहेगी तेजी

सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है और भविष्‍य में भी ऐसा रहने की उम्‍मीद है। हालांकि विश्‍लेष्‍कों का कहना है कि पिछले 6 माह के रिटर्न में चांदी ने सोने को पछाड़ दिया।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 12:32 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 12:34 PM (IST)
45 हजार के पार हुआ चांदी, बरकरार रहेगी तेजी

नई दिल्ली। चांदी अब 45,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है। ब्रेक्सिट के बाद सोने के साथ चांदी में भी उछाल जारी है। जनवरी में चांदी का दाम 33,335 रुपये था, जो अब 45,000 के पार पहुंच गया है। मजबूत फंडामेंटल और इंडस्ट्रियल डिमांड में बढ़त की वजह से चांदी में यह उछाल बना रहेगा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के फ्यूचर ट्रेडिंग में चांदी की कीमत 1,232 रुपये या 2.78 फीसद बढकर 45,581 रुपये प्रति किग्रा हो गया।

सोने-चांदी में तेजी

चांदी की इस रफ्तार को देखते हुए विश्लेषकों ने कहा कि यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने के ब्रिटेन के वोट को देखते हुए सेंट्रल बैंकों द्वारा इकोनॉमी को सपोर्ट जारी रहेगा और इससे चांदी प्रभावित होगा। इस हफ्ते कीमत 7.4 फीसद ऊंचाई पर पहुंच गया जो जनवरी 2015 से अभी तक का सबसे बड़ा लाभ है।

पिछले 6 महीनों में रिटर्न के मामले में सोने की तुलना में चांदी आगे रहा है। इस दौरान चांदी में करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिला है।

सोना फिसला, मगर चांदी और चमकी

chat bot
आपका साथी