Share Market: सेंसेक्स में 280 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11 हजार के पार बंद

सेंसेक्स आज 71.58 अंकों की बढ़त के साथ 37175.86 पर खुला जबकि निफ्टी आज 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10986.80 पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 03:43 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 03:43 PM (IST)
Share Market: सेंसेक्स में 280 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11 हजार के पार बंद
Share Market: सेंसेक्स में 280 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11 हजार के पार बंद

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 280.71 अंको की बढ़त के साथ 37,384.99 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.10 अंको की बढ़त के साथ 11,075.90 पर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 हरे निशान और 9 लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स आज 71.58 अंकों की बढ़त के साथ 37,175.86 पर खुला, जबकि निफ्टी आज 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,986.80 पर खुला। 

सेंसेक्स के बढ़े हुए शेयरों की बात करें तो इसमें वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक के शेयर मजबूत रहे। वहीं, सनफार्मा, भारतीएयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी के शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी फिफ्टी के शेयरों को देखा जाए तो इसमें BPCL, IOC, TITAN, GAIL और VEDL के शेयर रहे। जबकि IBULHSGFIN, SUNPHARMA, DRREDDY, BHARTIART और HDFCBANK के शेयरों लूजर रहे।

कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत दर में कटौती कर सकता है। इसी उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने तथा जुलाई में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर सुस्त पड़ने से भारतीय रिजर्व बैंक पर नीतिगत ब्याज दर रेपो में कटौती करने का दबाव एक बार फिर बढ़ गया है। 

chat bot
आपका साथी