बाजार ने गंवाई बढ़त: सेंसेक्स 153 अंक टूटा, निफ्टी 11,150 के नीचे बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 153.27 अंक गिरकर 38144.02 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69.00 अंक कमजोर होकर 11132.75 पर बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 03:48 PM (IST)
बाजार ने गंवाई बढ़त: सेंसेक्स 153 अंक टूटा, निफ्टी 11,150 के नीचे बंद
बाजार ने गंवाई बढ़त: सेंसेक्स 153 अंक टूटा, निफ्टी 11,150 के नीचे बंद

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 153.27 अंक गिरकर 38,144.02 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69.00 अंक कमजोर होकर 11,132.75 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला। आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,083.17 अंकों के उच्चतम स्तर तक कारोबार करते पाया गया, वहीं कारोबार के दौरान एक बार यह गिरकर 37,785.99 अंकों के न्यूनतम स्तर तक गया। हालांकि, बाजार ने आज बढ़त पा ली थी लेकिन बंद के समय वह इसे गंवा चुका था।

 सेंसेक्स में शामिल जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें एसबीआई, टाटा स्टील, हीरो मोटो कार्प, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस लाभ में रहे ।कारोबारियों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। इससे शुरूआती तेजी कायम नहीं रह पायी।

chat bot
आपका साथी