हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों लाल निशान में

कल यानी गुरुवार को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट को चार फीसद पर यथावत रखने के फैसले के बाद शेयर बाजार में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 09:29 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 09:29 AM (IST)
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों लाल निशान में
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों लाल निशान में

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 156.07 अंकों की गिरावट के साथ 37,869.38 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 47.35 अंक की कमी के साथ 11,152.80 पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

सुबह 9:39 बजे सेंसेक्स के शेयरों का हाल

कल यानी गुरुवार को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट को चार फीसद पर यथावत रखने के फैसले के बाद शेयर बाजार में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 362.12 अंक यानी 0.96% की तेजी के साथ 38025.45 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 98.50 अंक यानी 0.89 फीसद की बढ़त के साथ 11200.20 अंक पर बंद हुआ। 

दिग्गज शेयरों में आज श्री सीमेंट, सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, ग्रासिम, बजाज ऑटो, यूपीएल, जी लिमिटेड और आईओसी की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं एचडीएफसी, एचसीएलटेक, हिंदुस्तान युनिलीवर, मारुति, डॉक्टर रेड्डी, नेसले इंडिया, आईटीसी हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल के शेयर गिरावट पर खुले।

chat bot
आपका साथी