नए ऑर्डर की बदौलत सर्विस सेक्टर में सुधार

निजी कंपनियों की ओर से नए ऑर्डर मिलने की रफ्तार पांच माह में सबसे तेज।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 02:48 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 02:49 PM (IST)
नए ऑर्डर की बदौलत सर्विस सेक्टर में सुधार

नई दिल्ली। निजी कंपनियों की ओर से नए ऑर्डर मिलने की रफ्तार पांच माह में सबसे तेज होने के कारण अगस्त के दौरान सर्विस सेक्टर में बेहतरी आई।

सर्विस सेक्टर की कंपनियों के निष्पादन पर मासिक आधार पर नजर रखने वाला 'निक्केई इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स' अगस्त में सुधरकर 51.8 पर पहुंच गया, जो जुलाई में 50.8 था।

यह इंडेक्स यदि 50 से ऊपर रहता है, तो इससे सेक्टर में तेजी का संकेत मिलता है। सर्वे के आंकड़े एकत्र करने वाली संस्था की अर्थशास्त्री पॉलीयाना डी लिमा ने कहा, 'सर्विस सेक्टर में सुधार आने से भारत में आर्थिक तरक्की को प्रोत्साहन मिला है। जहां अगस्त में सभी क्षेत्रों में गतिविधि और नए कारोबारी ऑर्डर में बढ़ोतरी हुई, वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्घि दर मामूली रही।'

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी