शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरूआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.28 बजे 36.96 अंकों की तेजी के साथ 27,682.11 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.25 अंकों की तेजी के साथ 8,338.65 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 10:20 AM (IST)
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरूआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.28 बजे 36.96 अंकों की तेजी के साथ 27,682.11 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.25 अंकों की तेजी के साथ 8,338.65 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.76 अंकों की गिरावट के साथ 27,627.39 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,316.35 पर खुला।

आज के कारोबार में एनएसई पर आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीददारी का रुझान बना हुआ है।

वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 63.76 पर खुला है। सोमवार को रुपया 63.84 पर बंद हुआ था। आज रुपया 63.84 प्रति डॉलर के मुकाबले 63.76 रुपए प्रति डॉलर पर खुला है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी