दलाल स्ट्रीट की तेजी कायम

दलाल स्ट्रीट में गुरुवार को लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही। विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 66.12 अंक चढ़कर 26220.95 अंक पर पहुंच गया।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2015 10:02 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2015 07:15 PM (IST)
दलाल स्ट्रीट की तेजी कायम

मुंबई। दलाल स्ट्रीट में गुरुवार को लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही। विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 66.12 अंक चढ़कर 26220.95 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी दो अंक की मामूली बढ़त लेकर 7950.90 अंक पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक की ओर से मंगलवार को नीतिगत दरों में कटौती करने के बाद से निवेशक उत्साहित हैं। हालांकि, सितंबर में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि सुस्त होने संबंधी आंकड़ों ने बाजार में बिकवाली का दबाव बनाया। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 26344.19 अंक पर मजबूत खुला। इसका निचला स्तर 26168.71 अंक रहा। निवेशकों की लिवाली के झोंके में सेंसेक्स ने 26431.80 अंक का ऊंचा स्तर छुआ।

बीएसई के सूचकांकों में हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स और टेक्नोलॉजी खंड की कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने ज्यादा दिलचस्पी ली। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 16 के शेयर चढ़े, जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी