सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट, निफ्टी 30 अंक टूटा

आज हफ्ते के पहले दिन घरेलु बाजारों में मंदी का रूख देखा जा रहा है। शुरुआती कारोबार में ही तेज गिरावट देखी जा रही है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के असर से सेंसेक्स 26,000 और निफ्टी 7,600 के नीचे फिसल चुका है। एनएसई पर सभी सेक्टर लाल निशान

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2015 09:21 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2015 09:36 AM (IST)
सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट, निफ्टी 30 अंक टूटा

मुंबई। आज हफ्ते के पहले दिन घरेलु बाजारों में मंदी का रूख देखा जा रहा है। शुरुआती कारोबार में ही तेज गिरावट देखी जा रही है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के असर से सेंसेक्स 26,000 और निफ्टी 7,600 के नीचे फिसल चुका है। एनएसई पर सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक, ऑटो, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में एक फीसद तक की गिरावट आई है। फिलहाल बीएसई के 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 24,945 के स्तर पर है। वहीं, एनएसई के 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 30 अंक गिरकर 7582 के स्तर पर है।

बाजार में मेटल शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मेटल शेयरों मे 0.42 फीसद की तेजी बनी हुई है। हालांकि ऑटो शेयर 1.25 फीसद की भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी शेयरों में 0.74 फीसद और पीएसयू बैंकों में 0.61 फीसद की कमजोरी दिख रही है। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सेक्टर इंडेक्स 0.5 फीसद से ज्यादा की गिरावट के साथ बने हुए हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में 16 शेयर ही हरे निशान में हैं और बाकी 34 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। चढ़ने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट 1.27 फीसद ऊपर है और मारुति 0.89 फीसद चढ़ा है। अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.79 फीसद और एसीसी में 0.64 फीसद का उछाल देखा जा रहा है। अदानी पोर्ट्स में 0.54 फीसद और हिंडाल्को में 0.52 फीसद की बढ़त है। जी एंटरटेनमेंट में 0.50 फीसद की तेजी दर्ज की जा रही है।

गिरने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स 3 फीसद की भारी गिरावट दिखा रहा है और केर्न इंडिया 1.91 फीसद टूटा है। एमएंडएम में 1.86 फीसद और भारती एयरटेल में 1,07 फीसद की गिरावट देखी जा रही है। बजाज ऑटो और टीसीएस 0.96-0.93 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ओएनजीसी में 0.86 फीसद और विप्रो में 0.76 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है।

मिडकैप शेयरों में गोडफ्रे फिलिप, चेन्नई पेट्रो, कावेरी सीड, मन्नापुरम फाइनेंस और वक्रांगी में 4.22-03.39 फीसद की तेजी देखी जा रही है और पीपीवाव डिफेंस, बिरला कॉर्प, बर्जर पेंट्स, अतुल ऑटो और डीसीएम श्रीराम 2.94-2.15 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

रुपया 2 साल में सबसे नीचे, 67 के पार पहुंचा

रुपये में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रूपया आज 21 पैसे टूटकर 67 रुपये के पार चला गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.09 के स्तर पर खुला है, जो 2 साल का सबसे निचला स्तर है।

शुक्रवार को भी रुपये में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे यानि 0.25 फीसद की तेज गिरावट के साथ 66.88 के स्तर पर बंद हुआ था। दरअसल दुनिया भर की करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती से रुपये पर भी दबाव देखने को मिला है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी