रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद शेयर बाजार, निफ्टी 6800 के पार

सोमवार को दलाल स्ट्रीट में एलएंडटी, आइसीआइसीआइ व एसबीआइ जैसे ब्लूचिप शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई। इसकी वजह से बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 227

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 09:48 AM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 09:24 PM (IST)
रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद शेयर बाजार, निफ्टी 6800 के पार

मुंबई। सोमवार को दलाल स्ट्रीट में एलएंडटी, आइसीआइसीआइ व एसबीआइ जैसे ब्लूचिप शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई। इसकी वजह से बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 22795.58 अंक के उच्चतम स्तर को छू गया। बाद में यह 135.99 अंक की बढ़त के साथ 22764.83 के नए शिखर पर बंद हुआ। बीते गुरुवार इसमें 351.61 अंक की तेजी आई थी। शुक्रवार को गुडफ्राइडे के उपलक्ष्य में बाजार बंद था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 6800 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। इस दिन यह 38.25 अंक चढ़कर 6817.65 पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 22644.75 अंक पर खुला। नीचे में यह 22636.75 अंक को छू गया। कारोबार के आखिरी घंटे में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तगड़ी लिवाली लौटने से यह सूचकांक एक समय अपने उच्चतम स्तर 22795.58 अंक तक चला गया। एनएसई का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 6825.45 अंक की नई ऊंचाई को छूने में कामयाब रहा। इस दिन आइटी, एफएमसीजी, रीयल्टी और टेक्नोलॉजी को छोड़कर बीएसई के अन्य सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। कैपिटल गुड्स, मेटल, बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों को लिवाली का ज्यादा लाभ मिला।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गोवा में खनन पर डेढ़ साल से लगा प्रतिबंध हटाए जाने से सेसा स्टरलाइट का शेयर 4.78 फीसद उछल गया। एलएंडटी के शेयर में भी चार फीसद की तेजी आई। कमाई का अनुमान कमजोर रहने से आइटी कंपनी विप्रो का शेयर 6.65 फीसद लुढ़का। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 18 के शेयर चढ़े, जबकि 12 में गिरावट दर्ज की।

chat bot
आपका साथी