ग्लोबल ग्रोथ की चिंता में डूबी दलाल स्ट्रीट

दलाल स्ट्रीट में मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल ग्रोथ की चिंता में निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 03 May 2016 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 06:59 PM (IST)
ग्लोबल ग्रोथ की चिंता में डूबी दलाल स्ट्रीट

मुंबई, प्रेट्र । दलाल स्ट्रीट में मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल ग्रोथ की चिंता में निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 207.27 अंक टूटकर 25229.70 अंक पर पहुंच गया, जो इसका तीन हफ्ते का निचला स्तर है। बीते रोज यह संवेदी 169.65 अंक लुढ़का था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 58.90 अंक फिसलकर 7747 अंक पर बंद हुआ।

चीन के कमजोर मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों व यूरो जोन की अर्थव्यवस्था के और सुस्त पड़ने के अनुमानों ने दुनिया भर के निवेशकों में घबराहट पैदा कर दी। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 25500.14 अंक पर मजबूत खुला। इसका ऊंचा स्तर 25705.96 अंक रहा। अंतिम कारोबारी घंटों में निवेशकों की तेज बिकवाली के झोंके में सेंसेक्स ने 25192.94 अंक का निचला स्तर छूआ।

बीएसई के सूचकांकों में आइटी, मेटल, पीएसयू, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी ज्यादा गिरे। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 23 के शेयर टूटे, जबकि सात में बढ़त दर्ज की गई।

पढ़े : निवेशकों की घबराहट में टूटी दलाल स्ट्रीट

chat bot
आपका साथी