Closing Bell: भारी उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ Sensex, ये शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों एवं बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच प्रमुख घरेलू सूचकांक मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 8.41 अंक या 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 37973.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 04:19 PM (IST)
Closing Bell: भारी उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ Sensex, ये शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के
इससे पिछले सत्र में Sensex 37,981.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। (PC: ANI)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों एवं बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच प्रमुख घरेलू सूचकांक मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 8.41 अंक या 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 37,973.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर NSE Nifty 5.10 अंक यानी 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 11,222.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।   

इससे पिछले सत्र में Sensex 37,981.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक बढ़त के साथ 38,176.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।  

BSE पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3.50 फीसद की गिरावट देखने को मिली। वहीं, ओएनजीसी के शेयरों में 3.48 फीसद की गिरावट देखने को मिली। पावरग्रिड के शेयरों में 3.09 फीसद, एक्सिस बैंक के शेयरों में 2.81 फीसद, एनटीपीसी के शेयरों में 2.80 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा एचसीएल टेक, आईटीसी, बजाज फिनजर्व, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, आइसीआइसीआइ बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, एसबीआइ, लार्सन एंड टूब्रो, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। 

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टाटा स्टील, टाइटन, एचडीएफसी, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट, मारुति और इन्फोसिस के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। 

कारोबारियों के मुताबिक रिजर्व बैंक द्वारा द्वि-मासिक नीतिगत समीक्षा बैठक को टालने के बाद घरेलू निवेशकों ने अधिक सतर्क रुख अपनाया।

इसके अलावा दुनियाभर के बाजार प्रतिभागियों की निगाहें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट पर लगी हुई हैं।

शंघाई, टोक्यो और सिओल में बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर हांगकांग में शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। 

इसी बीच ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.44 फीसद की गिरावट के साथ 42.68 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही थी। 

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 73.86 के स्तर पर रहा।

chat bot
आपका साथी