Senior citizens, विधवाओं और दिव्यांगजनों को मिलेगा 3 महीने का एडवांस पेंशन, Coronavirus का असर

केंद्र सरकार के पेंशनरों को सरकार की ओर से तीन महीने की पेंशन एडवांस में दी जाएगी।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:51 PM (IST)
Senior citizens, विधवाओं और दिव्यांगजनों को मिलेगा 3 महीने का एडवांस पेंशन, Coronavirus का असर
Senior citizens, विधवाओं और दिव्यांगजनों को मिलेगा 3 महीने का एडवांस पेंशन, Coronavirus का असर

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्र सरकार के पेंशनरों को सरकार की ओर से तीन महीने की पेंशन एडवांस में दी जाएगी।इनमें तीन करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और विधवाओं को अप्रैल के पहले सप्ताह में तीन महीने की अग्रिम पेंशन देगी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के तहत गरीब तबके के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को मासिक पेंशन दी जाती है। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत आता है। इस कार्यक्रम के 2.98 करोड़ लाभार्थी हैं और पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।

Centre to give 3 months' pension in advance to senior citizens, differently-abled, widows: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) March 27, 2020

उन्होंने बताया कि केंद्र ने अप्रैल के पहले सप्ताह तक सभी 2.98 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने की पेंशन देने का फैसला किया है। एनएसएपी के अनुसार 60-79 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 200 रुपये और 80 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपये दिए जाते हैं। 

विधवाओं को 40-79 वर्ष की आयु के दौरान 300 रुपये और 80 वर्ष और उससे अधिक की आयु में 500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। दिव्यांगों के लिए 79 वर्ष की आयु तक 300 रुपये और 80 वर्ष तथा उससे अधिक की उम्र में 500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।

गौरतलब है कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 1.7 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की। इसके तहत उन्होंने कई बड़े एलान किए। इनमें कोरोना वायरस से जंग के लिए मेडिकल टेस्‍ट, स्‍क्रीनिंग और अन्‍य जरूरतों के लिए डिस्ट्रिक्‍ट मिनरल फंड का उपयोग करने की आजादी राज्‍य सरकारों को दी जाएगी। 50 लाख का बीमा कवर उन लोगों को मिलेगा जो कोरोना वायरस के इलाज में प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। 

सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को खाद्य राहत देने का भी एलान किया। 5 किलो गेहूं या चावल पहले से मिलता था अब 5 किलोग्राम अगले तीन महीने तक मुफ्त में देगी सरकार। लोगों को अपनी पसंद का 1 किलो दाल हर महीने फ्री मिलेगा। 

सरकार के एलान के मुताबिक, जिन किसानों को पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत 6000 रुपये मिलते हैं। उन्‍हें अब 2,000 रुपये सीधे तौर पर मिलेगा। इससे 8.69 करोड़ किसानों फायदा होगा।

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत काम करने वालों को 182 रुपये की जगह 202 रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा गरीब वरिष्‍ठ नागरिकों, विधावाएं और दिव्‍यांगों को तीन महीने तक एक्‍स्‍ट्रा 1,000 रुपये डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी