Paytm इस्‍तेमाल करने वालों के लिए अच्‍छी खबर, अब पेमेंट की मिली ये खास सुविधा

अब ग्राहक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भीम यूपीआई और गूगल पे जैसे ऐप्स के क्यू आर कोड को स्केन करके भी पेटीएम के जरिए पेमेंट कर सकता है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 11:15 AM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 08:11 AM (IST)
Paytm इस्‍तेमाल करने वालों के लिए अच्‍छी खबर, अब पेमेंट की मिली ये खास सुविधा
Paytm इस्‍तेमाल करने वालों के लिए अच्‍छी खबर, अब पेमेंट की मिली ये खास सुविधा
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। करीब 200 से 250 करोड़ के एक मेगा कैंपेन के तहत भारत के शीर्ष डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने अब ग्राहकों को किसी भी तरह के क्यूआर कोड को स्केन करने की अनुमति दे दी है। अर्थात अब ग्राहक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भीम यूपीआई और गूगल पे जैसे ऐप्स के क्यू आर कोड को स्केन करके भी पेटीएम के जरिए पेमेंट कर सकता है। कंपनी के इस फैसले से छोटे किराना स्टोर्स को काफी फायदा होगा। छोटे किराना स्टोर्स को इस सुविधा के जरिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जुड़ने में सुविधा होगी और वे सीधे अपने बैंक खाते में पैसा प्राप्त कर सकेंगे।

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक एबोट ने कहा, 'हम हमेशा पेमेंट के तरीके के चुनाव में ग्राहकों को फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करने के पक्षधर हैं। अब ग्राहक अपने पेटीएम एप के जरिए किसी भी क्यूआर कोड को स्केन करके पेमेंट कर सकते हैं। वे इस सुविधा से बिना किसी परेशानी के तुरंत पेमेंट कर सकते हैं। बड़ी संख्या में लोग पेटीएम यूपीआई के साथ अपना बैंक अकाउंट लिंक करा रहे हैं और अपने करीबी स्टोर्स, रेस्त्रां, पेट्रोल पंप, फार्मेसी, हॉस्पिटल आदि जगहों पर डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं। हम लगातार खुद को विकसित कर रहे हैं और नए फीचर्स लगातार हमारे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बना रहे हैं।'

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी