SBI Q2 Result: भारतीय स्टेट बैंक ने जारी किये सितंबर तिमाही के नतीजे, बैंक का मुनाफा 9 फीसदी से अधिक बढ़ा

SBI Q2 Result देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने सिंतबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। बैंक ने अपनी फाइलिंग में बताया कि इस तिनाही नेट प्रॉफिट 9.13 फीसदी बढ़ गई है। बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर..

By AgencyEdited By: Publish:Sat, 04 Nov 2023 02:58 PM (IST) Updated:Sat, 04 Nov 2023 02:58 PM (IST)
SBI Q2 Result: भारतीय स्टेट बैंक ने जारी किये सितंबर तिमाही के नतीजे, बैंक का मुनाफा 9 फीसदी से अधिक बढ़ा
भारतीय स्टेट बैंक ने जारी किये सितंबर तिमाही के नतीजे

HighLights

  • एसबीआई ने तिमाही नतीजे जारी किये हैं।
  • बैंक के शेयर कल बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
  • इस तिमाही बैंक को 9 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।

पीटीआई, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। इस तिमाही बैंक का नेट प्रॉफिट 9.13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,099.58 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। वहीं एक साल पहले की अवधि में 14,752 करोड़ रुपये और जून तिमाही में 18,356 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

एसबीआई के तिमाही नतीजे

स्टैंडअलोन आधार पर बैंक ने 14,330.02 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 13,264.52 करोड़ रुपये था।

बैंक जो कुल बाजार के पांचवें हिस्से पर नियंत्रण रखता है और देश में सबसे व्यापक नेटवर्क रखता है, ने समीक्षाधीन तिमाही में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कुल इनकम दर्ज की। यह एक साल पहले की अवधि में 88,733 करोड़ रुपये थी।

वहीं एनपीए में बैंक ने 30 सितंबर तक 2.55 प्रतिशत था, जो कि एक साल पहले की अवधि में 3.52 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.76 प्रतिशत से सुधार था। 30 सितंबर तक इसकी कुल पूंजी पर्याप्तता 14.28 प्रतिशत थी।

शुक्रवार को एसबीआई के शेयर 7.05 अंक की बढ़त के साथ 579.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई है।

 

chat bot
आपका साथी