IOC में तीन फीसद हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, शेयर बिक्री के लिए हुआ पांच मर्चेंट बैंकर्स का चयन

पेट्रोलियम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) में सरकार अपनी कुछ फीसद हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 12:46 PM (IST)
IOC में तीन फीसद हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, शेयर बिक्री के लिए हुआ पांच मर्चेंट बैंकर्स का चयन
IOC में तीन फीसद हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, शेयर बिक्री के लिए हुआ पांच मर्चेंट बैंकर्स का चयन

नई दिल्ली (जेएनएन)। इंडियन ऑयल कारपोरेशन में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने पांच मर्चेंट बैंकर्स का चयन किया है जिसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, गोल्डमैन सैक्स और ड्यूश इक्विटीज शामिल हैं। इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले मर्चेंट बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो अधिकारियों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) में सरकार अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। आईओसी में सरकार की हिस्सेदारी 58.28 फीसद है। आईओसी के पास करीब 4.85 बिलियन शेयर है। कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर सरकार को करीब 6,211 करोड़ रुपए मिलेंगे।

सरकार ने विभिन्न कंपनियों में अपने शेयरों की बिक्री के जरिए 72,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसका लक्ष्य अल्पसंख्यक हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से 46,500 करोड़ रुपये जुटाना है। इसके तहत सामरिक हिस्सेदारी की बिक्री के माध्यम से 15,000 करोड़ रुपये और विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों की लिस्टिंग के जरिए 11,000 रुपये जुटाये जाने हैं।

सरकार को इस वित्त वर्ष में अब तक विभिन्न कंपनियों में अपने शेयरों की बिक्री से 1,195.46 करोड़ रुपए जुटाए हैं। आईओसी, एनटीपीसी, रेल विकास निगम, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन, पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन, एनएचपीसी समेच अन्य सरकारी कंपनियों के सहारे पूंजी बाजार के माध्यम से सरकार अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार है।

chat bot
आपका साथी