SBI ग्राहकों के लिए EMI टालना हुआ और आसान, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

SBI EMI Deferment Process बैंक के ग्राहक दो मिनट से भी कम समय में अगले तीन माह की EMI के भुगतान को टाल सकते हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:41 PM (IST)
SBI ग्राहकों के लिए EMI टालना हुआ और आसान, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
SBI ग्राहकों के लिए EMI टालना हुआ और आसान, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

मुंबई, बिजनेस डेस्क। टर्म लोन की EMI पर मोराटोरियम को तीन और माह के लिए बढ़ाए जाने के RBI के हालिया एलान को देखते हुए SBI ने सभी पात्र ग्राहकों को बिना किसी देरी के और तीन माह तक EMI के भुगतान पर मोहलत देने का फैसला किया है। बैंक ने इसके लिए ग्राहकों की ओर से अनुरोध किए जाने का इंतजार नहीं करने का फैसला किया है। बैंक ने सभी पात्र लोन कस्टमर्स से जून, जुलाई और अगस्त महीनों की EMI को टालने के लिए खुद ही सम्पर्क किया है। बैंक SMS के जरिए ग्राहकों से EMI टालने की स्वीकृति ले रहा है। 

(यह भी पढ़ेंः सरकार की इस बॉन्ड स्कीम पर मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, जानें आप कैसे उठा सकते हैं लाभ)

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंक ने EMI के भुगतान को तीन माह तक बंद करने के लिए प्रक्रिया को आसान बना दिया है। बैंक ने 85 लाख पात्र लेनदारों से SMS के जरिए EMI रोकने की स्वीकृति मांगी है।  

EMI टालने के लिए करना होगा बस ये काम

बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि EMI टालने के लिए लेनदारों को SMS मिलने के पांच दिन के भीतर दिए गए वर्चुअल मोबाइल नंबर पर YES लिखकर रिप्लाई करना होगा। इतना करने भर से बैंक को ग्राहक की ओर से मंजूरी मिल जाएगी। 

बैंक का कहना है कि EMI पर मोराटोरियम को तीन माह और बढ़ाने से कोविड-19 महामारी के बीच लेनदारों को थोड़ी राहत मिलेगी। 

(यह भी पढ़ेंः Gold Price Today: सोने की वायदा कीमतों में आई अच्छी-खासी गिरावट, चांदी भी लुढ़की, जानिए भाव) 

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने कोरोना वायरस संकट के अर्थव्यवस्था पर देखे गए प्रभाव को कम करने के लिए रेपो रेट में कटौती सहित कई उपाय किए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय बैंक ने मोराटोरियम को और तीन माह तक जारी रखने को कहा है। लेनदारों के पास मार्च से ही EMI के भुगतान को टालने का विकल्प है। 

chat bot
आपका साथी