SBI Cards IPO: 2 मार्च को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, 750-755 रुपये प्रति शेयर होगा प्राइस बैंड

SBI Cards IPO एसबीआई कार्ड्स क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में भारत में दूसरे नंबर पर आता है। इसके पास 18 फीसद मार्केट शेयर हैं।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 12:11 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 08:29 AM (IST)
SBI Cards IPO: 2 मार्च को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, 750-755 रुपये प्रति शेयर होगा प्राइस बैंड
SBI Cards IPO: 2 मार्च को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, 750-755 रुपये प्रति शेयर होगा प्राइस बैंड

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ 2 मार्च से ओपन होगा। यह आईपीओ (IPO) 9,000 करोड़ रुपये का होगा। एसबीआई कार्ड्स क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में भारत में दूसरे नंबर पर आता है। इसके पास 18 फीसद मार्केट शेयर हैं। वहीं, 25 फीसद मार्केट शेयर के साथ HDFC पहले नंबर पर है।

एसबीआई कार्ड्स करीब 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना बना रही है और बिक्री के लिए 130.5 मिलियन से अधिक शेयरों की पेशकश करेगी। एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ की बिडिंग प्रोसेस 5 मार्च को बंद हो जाएगी। यह जानकरी कंपनी के 18 फरवरी के सूचीपत्र से पता लगी है।

10 रुपये होगी एक शेयर की फेस वैल्यू

IPO में इश्यू प्राइस 750 से 755 रुपये प्रति शेयर के बीच होगा। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा। मार्केट लॉट 19 शेयर का होगा यानी आईपीओ में न्यूनतम 19 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। कंपनी की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर होगी। इस ऑफर में एक शेयर की फेस वेल्यू 10 रुपये होगी।

500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे जारी

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, SBI Cards बिक्री के लिए ऑफर के जरिए 130,526,798 तक इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगा। इसमें एसबीआई द्वारा बेचे जाने वाले 37,293,371 शेयर और Carlyle ग्रुप द्वारा ऑफर किये जाने वाले 93,233,427 शेयर शामिल हैं। साथ ही कंपनी 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी करेगी।

कुल 13,71,49,315 शेयरों की होगी बिक्री

एसबीआई कार्ड के आईपीओ में कुल 13,71,49,315 शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसमें एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर, क्‍यूआईबी के लिए 2,44,46,393 शेयर, एनआईआई के लिए 1,83,34,795 शेयर, आरआईआई के लिए 4,27,81,188 शेयर, एसबीआई शेयरहोल्‍डर्स के लिए 1,30,52,680 शेयर और कर्मचारियों के लिए 18,64,669 शेयर रखे गए हैं।

एसबीआई कार्ड्स में है एसबीआई के 76 फीसद शेयर

यहां बता दें कि एसबीआई कार्ड्स में SBI की हिस्‍सेदारी 76 फीसद है और बाकी के शेयर Carlyle ग्रुप के पास हैं। एसबीआई कार्ड को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जीई कैपिटल ने अक्टूबर 1998 में लॉन्च किया था। दिसंबर 2017 में एसबीआई और Carlyle ग्रुप ने कंपनी में जीई केपिटल के शेयरों का अधिग्रहण कर लिया। एसबीआई कार्ड भारतीय ग्राहकों से विभिन्न तरह के पेमेंट प्रोडक्ट और सेवाओं की पेशकश करती है। कंपनी 90 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ देश के 130 से ज्यादा शहरों में अपनी पहुंच बनाए हुए है।   

chat bot
आपका साथी