साधार टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 3.31 गुना हुआ सब्सक्राइब

ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी संधारा टेक्नोलॉजीज की आईपीओ अभी तक 3.31 बार सब्सक्राइब हो चुका है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 06:35 PM (IST)
साधार टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 3.31 गुना हुआ सब्सक्राइब
साधार टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 3.31 गुना हुआ सब्सक्राइब

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी संधारा टेक्नोलॉजीज की आईपीओ अभी तक 3.31 बार सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ के लिए बिडिंग की आखिरी तारीख आज खत्म हो रही है। कंपनी ने प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 327 रुपये से 332 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था।

इस आईपीओ के जरिए 512 करोड़ रुपए जुटाए जाने हैं, जिसमें 5,15,34,900 शेयर्स को बोली के लिए रखा गया था, जबकि इसका टोटल इश्यू साइज 1,55,74311 शेयर्स का रहा। 3 बजकर 45 मिनट तक एनएसई के पास उपलब्ध डेटा के आधार पर यह जानकारी सामने आई है।

संधार टेक्नोलॉजीज मूलत: ऑटो कंपनियों के लिए अलग-अलग प्रकार के उत्पाद बनाती है। इनमें लॉकिंग सिस्टम, विजन सिस्टम, डोर हैंडल के साथ अन्य उत्पाद शामिल हैं। कंपनी के ग्राहकों में हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस जैसी दोपहिया वाहन निर्माता तथा होंडा कार्स, टाटा मोटर्स जैसी कार निर्माता शामिल हैं। ऑटो सेक्टर में कंपनी के ग्राहकों में कुल 79 घरेलू और विदेशी कंपनियां हैं। इनमें कॉमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनियां भी शामिल हैं।

कंपनी के कारोबार का बड़ा हिस्सा दोपहिया वाहन उद्योग से आता है। वाहनों के लॉकिंग सिस्टम में संधार टेक अगुआ कंपनी है। कंपनी ने 2016-17 में 1,626 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित किया। कंपनी का शुद्ध लाभ 39.1 करोड़ रहा। 2015-16 में कंपनी को 33.4 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था।

chat bot
आपका साथी