Ruchi Soya ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों से मांगी मंजूरी; पब्लिक इश्यू, QIP सहित इन माध्यमों से जुटाए जा सकते हैं पैसे

रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक नोटिस के माध्यम से 41 वर्षीय राम भरत को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने को लेकर शेयरधारकों की संस्तुति मांगी है। इस नोटिस में कहा गया है कि राम भरत को एक करोड़ रुपये का सालाना वेतन दिया जाएगा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:04 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 04:51 PM (IST)
Ruchi Soya ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों से मांगी मंजूरी; पब्लिक इश्यू, QIP सहित इन माध्यमों से जुटाए जा सकते हैं पैसे
पतंजलि आयुर्वेद ने हाल में रुचि सोया का अधिग्रहण कर लिया था।

नई दिल्ली, आइएएनएस। Ruchi Soya ने पब्लिक इश्यू, QIP, राइट्स इश्यू और ऑफर फॉर सेल के माध्यम से प्रमोटर्स की हिस्सेदारी की बिक्री के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर शेयरहोल्डर्स की अनुमति मांगी है। इस संबंध में जारी एक नोटिस के मुताबिक 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए संस्तुति मांगी गई है। यह प्रमोटर्स की हिस्सेदारी की ऑफर फॉर सेल, पब्लिक इश्यू, QIP और राइट्स इश्यू या किसी भी अन्य फॉर्म में हो सकता है। उल्लेखनीय है कि NCLT द्वारा मंजूर समाधान योजना के मुताबिक प्रमोटर्स/ प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी की 98.90 फीसद हिस्सेदारी है। वहीं, 1.10 फीसद पब्लिक शेयरहोल्डिंग है।  

सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेगुलेशन रूल्स, 1957) के अंतर्गत नियम संख्या 19A के प्रावधानों के मुताबिक आईबीसी के तहत समाधान योजना के क्रियान्वयन की वजह से कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग अगर 25 फीसद से कम रह जाती है तो ऐसी कंपनियों को तीन साल के भीतर पब्लिक शेयरहोल्डिंग को 25 फीसद पर लाना होता है। इसी प्रकार पब्लिक शेयरहोल्डिंग अगर 10 फीसद से कम रह जाती है तो अधिकतम 18 माह में उसे 10 फीसद पर लाना अपरिहार्य होता है। ऐसे में कंपनी को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़े प्रावधानों के अनुपालन के लिए पब्लिक शेयरहोल्डिंग में इजाफा करना होगा। 

योग गुरु रामदेव, उनके भाई राम भरत और निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण रुचि सोया के बोर्ड में शामिल होंगे। पतंजलि आयुर्वेद ने हाल में रुचि सोया का अधिग्रहण कर लिया था।  

रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक नोटिस के माध्यम से 41 वर्षीय राम भरत को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने को लेकर शेयरधारकों की संस्तुति मांगी है। इस नोटिस में कहा गया है कि राम भरत को एक करोड़ रुपये का सालाना वेतन दिया जाएगा।  

दूसरी ओर, 48 वर्षीय बालाकृष्ण को एक बार फिर कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्हें भी एक करोड़ रुपये सालाना बतौर वेतन दिया जाएगा। इस नोटिस में कंपनी बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर रामदेव की नियुक्ति को लेकर भी मंजूरी मांगी गई है। इनके अलावा गिरीश कुमार आहूजा, ज्ञान सुधा मिश्रा और तजेंद्र मोहन भसीन को कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है। 

chat bot
आपका साथी