अक्टूबर से होगी रोमिंग फ्री

चंडीगढ़। इस वर्ष के अक्टूबर माह से देश भर के मोबाइल उपभोक्ताओं को रोमिंग फ्री सेवा का तोहफा मिल सकता हैं। ऐसा होने के साथ ही देशभर के मोबाइल उपभोक्ताओं को किसी भी राज्य में जाने के बाद कॉल करने और सुनने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

By Edited By: Publish:Mon, 04 Mar 2013 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
अक्टूबर से होगी रोमिंग फ्री

चंडीगढ़। इस वर्ष के अक्टूबर माह से देश भर के मोबाइल उपभोक्ताओं को रोमिंग फ्री सेवा का तोहफा मिल सकता हैं। ऐसा होने के साथ ही देशभर के मोबाइल उपभोक्ताओं को किसी भी राज्य में जाने के बाद कॉल करने और सुनने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

सेक्टर-36 स्थित एमसीएम डीएवी कालेज फॉर वूमेन के वार्षिक पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि पूरे देश में मोबाइल सेवा को रोमिंग फ्री करने के काम पर विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मकसद शीघ्रता से उपभोक्ताओं को नतीजे उपलब्ध कराना हैं। हालांकि उन्होंने माना कि देश में रोमिंग फ्री सुविधा को लागू किये जाने के मुद्दे पर टेलीकॉम कंपनियां एकमत नहीं हो पा रही हैं।

कपिल सिब्बल ने बताया कि कुछ कंपनियां इसका शुरू से ही विरोध कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि नेशनल रोमिंग शुल्क को समाप्त किए जाने से टेलीकॉम कंपनियों को भारी नुकसान होगा। एक अनुमान के अनुसार देशभर की टेलीकॉम कंपनियों को रोमिंग से करीब 10 फीसद की आमदनी होती है। इन सबके बीच कपिल सिब्बल के बयान से साफ है कि केंद्र सरकार आने वाले समय में रोमिंग शुल्क को समाप्त कर सकती हैं।

chat bot
आपका साथी