अगले साल लॉन्‍च होगी रेनॉ की टेलिसमैन कार

रेनॉ मोटर्स अपनी लक्‍जरी सेडान कार टेलिसमैन को अगले साल यानी 2016 में पूरी दुनिया में लॉन्‍च करेगी।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2015 08:36 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2015 08:41 AM (IST)
अगले साल लॉन्‍च होगी रेनॉ की टेलिसमैन कार

नई दिल्ली रेनॉ मोटर्स अपनी लक्जरी सेडान कार टेलिसमैन को अगले साल यानी 2016 में पूरी दुनिया में लॉन्च करेगी। यह कार मौजूदा लेगुना कार को रिप्लेस करेगी। कार का फ्रंट डिजाइन काफी हद तक रेनॉ की ही मेगेन कार की तरह दिखता है, जो अगले साल टेलिसमैन के साथ ही लॉन्च की जाएगी।

इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स में पेश किया जाएगा। पेट्रोल इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं और डीजल इंजन के तीन। सबसे खास है 1.4 लीटर का डीजल इंजन, जिसके साथ 6 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

टेलिसमैन कार में 4कंट्रोल (एडब्ल्यूडी सिस्टम एवं एक्टिव डैम्पर्स) फीचर दिया गया है जिससे कार को कंफर्ट, स्पोर्ट, ईको और न्यूट्रल मोड में चलाया जा सकता है।

इस को पेरिस गीज कलर में पेश किया जाएगा। साथ ही इसके एलॉय व्हील्स का डिजाइन भी काफी अलग है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी