रिलायंस जियो के 4जी की स्पीड इन पांच कंपनियों से भी कम है, ट्राई ने किया खुलासा

रिलायंस जियो के 4जी की स्पीड पांच टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से उपलब्ध कराए जा रहे इंटरनेट स्पीड से भी कम है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 02:38 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 03:34 PM (IST)
रिलायंस जियो के 4जी की स्पीड इन पांच कंपनियों से भी कम है, ट्राई ने किया खुलासा

नई दिल्ली: रिलायंस जियो के 4जी की स्पीड पांच टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से उपलब्ध कराए जा रहे इंटरनेट स्पीड से भी कम है। यह जानकारी ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के जरिए सामने आई है। ट्राई की तरफ से उपलब्ध कराई गई यह जानकारी नए टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के संबंध में है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने बीते 5 सितंबर को अपनी सेवाएं देशभर में लॉन्च कर दी थीं।

जानिए कितनी है किस कंपनी की इंटरनेट स्पीड:

ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर टेलीकॉम ऑपरेटरों की इंटरनेट स्पीड के डेटा भी जारी किए हैं

कंपनी स्पीड
1. एयरटेल 11.4 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (11.4mbps)
2. रिलायंस कम्युनिकेशन 7.9 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (7.9mbps)
3. आइडिया 7.6 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (7.6mbps)
4. वोडाफोन 7.3 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (7.3mbps)
5. रिलायंस जियो 4जी 6.2 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (6.2mbps)

फेल हो रही हैं जियो की 75 फीसदी कॉल, कंपनी ने लगाया अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर आरोप:

प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम कंपनियों पर आरोप लगाते हुए रिलायंस जियो इंफोकॉम ने कहा कि उसकी 75 फीसदी कॉल इसलिए फेल हो रही हैं क्योंकि अन्य ऑपरेटर उन्हें पर्याप्त इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं करवा रही हैं। रिलायंस की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि देश में उसके ग्राहक अभी भी गुणवत्ता वाली सेवा न मिल पाने की समस्या से जूझ रहे हैं, जो कि अन्य ऑपरेटरों के चलते जियो को पर्याप्त प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट न उपलब्ध करवाने के कारण है। कंपनी का कहना है कि उसके नेटवर्क पर कॉल फेल होने की दर 75 फीसदी पर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी