Reliance Industries के शेयरों में जबरदस्त उछाल, भारी बढ़त के साथ बंद हुए Sensex, Nifty

Sensex पर Reliance Industries के शेयर में 7.30 फीसद की तेजी देखने को मिली। (PC PTI)

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 03:57 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 04:19 PM (IST)
Reliance Industries के शेयरों में जबरदस्त उछाल, भारी बढ़त के साथ बंद हुए Sensex, Nifty
Reliance Industries के शेयरों में जबरदस्त उछाल, भारी बढ़त के साथ बंद हुए Sensex, Nifty

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनजर्व जैसे प्रमुख स्टॉक में तेजी की बदौलत BSE Sensex गुरुवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 646.40 अंक यानी 1.69 फीसद के उछाल के साथ 38,840.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty भी 171.25 अंक यानी 1.52 फीसद की तेजी के साथ 11,449.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

Sensex पर Reliance Industries के शेयर में 7.30 फीसद की तेजी देखने को मिली। इसी तरह एशियन पेंट्स में 4.15 फीसद, एक्सिस बैंक के स्टॉक में 3.71 फीसद एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2.79 फीसद की तेजी देखने को मिली। इनके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनजर्व, एसबीआई, पावरग्रिड, ओएनजीसी, इन्फोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, टीसीएस, एनटीपीसी, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिन्दुस्तान युनिलिवर लिमिटेड के शेयर भी हरे निशान के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.24 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक के स्टॉक भी लाल निशान के साथ बंद हुए। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को ऐलान किया था कि अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स कंपनी के रिटेल बिजनेस में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस वजह से कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला। BSE पर दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर की कीमत 8.45 फीसद की तेजी के साथ 2,343.90 रुपये पर पहुंच गई। NSE पर कंपनी के शेयर का भाव 8.49 फीसद की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 2,344.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। 

शंघाई और हांगकांग में शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं, सिओल और टोक्यो में स्टॉक एक्सचेंज बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है।  

chat bot
आपका साथी