नकदी संकट की आशंका को RBI ने किया खारिज, कहा जरूरत से अधिक मात्रा में मौजूद है लिक्विडिटी

आरबीआई ने कहा कि खुले बाजार से एक बार फिर से बॉन्ड की खरीदारी की जा सकती है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 07:25 AM (IST)
नकदी संकट की आशंका को RBI ने किया खारिज, कहा जरूरत से अधिक मात्रा में मौजूद है लिक्विडिटी
नकदी संकट की आशंका को RBI ने किया खारिज, कहा जरूरत से अधिक मात्रा में मौजूद है लिक्विडिटी
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आईएलएंडएफएस समूह में हुए डिफॉल्ट के बाद नकदी किल्लत की आशंका को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सफाई दी है। गुरुवार को आरबीआई ने कहा कि सिस्टम में नकदी जरूरत से ज्यादा है और बाजार की जरूरतों के मुताबिक उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल कर इसकी टिकाऊ व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

पिछले कुछ दिनों के दौरान उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए आरबीआई ने कहा कि 19 सितंबर को उसने खुले बाजार से बॉन्ड की खरीद की थी।

आरबीआई ने कहा कि खुले बाजार से एक बार फिर से बॉन्ड की खरीदारी की जा सकती है। बैंक ने कहा कि 26 सितंबर को रेपो के माध्यम से बैंकों को रिजर्व बैंक से 1.88 लाख करोड़ रुपये मिले और इस वजह से व्यवस्था में जरूरत से अधिक नकदी है।

उल्लेखनीय है कि आईएलएंडएफएस समूह कंपनी के डिफॉल्ट के बाद बाजार में नकदी संकट को लेकर आशंकाएं जोर पकड़ रही है।

chat bot
आपका साथी