रेल मंत्री प्रभु ने किया ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट लेने की सुविधा का उद्घाटन

मोबाइल ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट लेने की सुविधा का शुक्रवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उद्घाटन किया।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 07:25 PM (IST)
रेल मंत्री प्रभु ने किया ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट लेने की सुविधा का उद्घाटन

नई दिल्ली। मोबाइल ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट लेने की सुविधा का शुक्रवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उद्घाटन किया। यूटीएस नामक इस ऐप के जरिये रेलवे यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट लेने और एमएसटी बनवाने के लिए होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलने की संभावना है। इस ऐप की मदद से अनरिजर्व्ड टिकट के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट, एमएसटी और क्यूएसटी भी बनवाए जा सकते हैं। इस ऐप को एंड्रॉयड और विंडो दोनों तरह के मोबाइल फोनों पर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
शुक्रवार से इसकी शुरुआत नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, दादर, कल्याण, थाणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शुरू भी हो गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सरकार एंड्रॉएड व विंडो मोबाइल ऐप के जरिये पेपरलेस टिकट की सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था पर जोर दे रही है। इससे एक ओर जहां सरकार की कमाई बढ़ने की उम्मीद है, तो दूसरी ओर मुसाफिरों को सामान्य व प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाएगा।
आपको बता दें कि लोकल यात्रियों में यह ऐप काफी लोकप्रिय हो चुका है और अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है। ऐप के जरिये टिकट निकालने की सुविधा इससे पहले भी मुंबई सबअर्बन में शुरू की गई थी, लेकिन टिकट निकलने के बाद लोगों को टिकट के प्रिंट आउट लेना जरूरी था। लेकिन, अब मोबाइल ऐप से लोकल टिकट की बुकिंग करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि मोबाइल टिकट का प्रिंट आउट नहीं लेना होगा और मोबाइल पर टिकट की इमेज ही टिकट मानी जाएगी। इस तरह से रेलवे द्वारा कागज बचाने की दिशा में बड़ा कदम है।
आपका टिकट अब मोबाइल पर ही एक इमेज के जरिए मिल सकेगा। यूटूएस ऐप को डाउनलोड करने के बाद टिकट खरीदने के लिए आर वॉलेट जरूर लोड करना होगा। आर वॉलेट में पैसे रेलवे स्टेशन पर मौजूद यूटीएस काउंटर से भी भर सकते हैं। अगर ऑनलाइन रिचार्ज करना है तो आपको www.utsonmobile.indiarail.gov.in पर जाना होगा। आर वॉलेट में कम से कम 100 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपए तक रिचार्ज कर सकते है। हालांकि इस ऐप से बुक की गई टिकट पर बेहद मामूली चार्ज भी देना होगा। ऐप से टिकट बुक करने की ये सहूलियत फिलहाल वेस्टर्न लाइन की लोकल के लिए है लेकिन जिस तरह इस ऐप लेकर यात्रियों का उत्साह देखने को मिल रहा है जल्द ही ये सेंट्रल लाइन की लोकल पर भी इसे लागू कर दिया जाएगा।
इस ऐप की एक और अहम बात ये कि पटरी से 30 मीटर पहले और स्टेशन के 2 किलोमीटर के दारे में ही इससे टिकट बुक किया जा सकेगा। ऐसा उन लोगों को देखते हुए किया गया है जो विदाउट टिकट ट्रेन में यात्रा करते हैं और टीटीई के दिखाई देने पर वह स्टेशन के अंदर से ही ऐप से टिकट बुक कराने की कोशिश कर सकते हैं।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी