रेडियो सिटी के अधिग्रहण का जागरण का प्रस्ताव मंजूर

एफएम रेडियो मीडिया कंपनी को अधिग्रहित करने के जागरण प्रकाशन लिमिटेड के प्रस्ताव को गुरुवार को सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Fri, 29 May 2015 07:59 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 07:59 AM (IST)
रेडियो सिटी के अधिग्रहण का जागरण का प्रस्ताव मंजूर

नई दिल्ली। देश की प्रमुख एफएम रेडियो मीडिया कंपनी को अधिग्रहित करने के जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) के प्रस्ताव को गुरुवार को सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। रेडियो माध्यम के राजस्व में भारी मुनाफे को देखते हुए माना जा रहा है कि इसका असर मौजूदा तिमाही के जागरण के वित्तीय नतीजों पर भी सकारात्मक रहेगा। इसी दिन जेपीएल ने अपने वित्तीय परिणामों का भी एलान किया है। पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी का राजस्व 422.74 करोड़ रुपये, संचालित लाभ 104.79 करोड़ रुपये, कर पूर्व लाभ 155.96 करोड़ रुपये और कर बाद लाभ 129.79 करोड़ रुपये रहा है।
जेपीएल के सीएमडी महेंद्र मोहन गुप्त ने इस परिणाम के बारे में कहा है कि विज्ञापन से होने वाली आमदनी को लेकर कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन कंपनी ने न्यूजप्रिंट की कीमत के स्थिर रहने और बदले हुए माहौल में तेजी से सामंजस्य बैठाने की वजह से अच्छा मुनाफा कमाया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश देने का एलान किया है।
पूरे वित्त वर्ष (2014-15) की बात करें तो जेपीएल का ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 1769.76 करोड़ रुपये, विज्ञापन राजस्व बढ़कर 1247.06 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 450.56 करोड़ रुपये और कर बाद लाभ (पीएटी) 36.2 फीसद की वृद्धि के साथ 308.09 करोड़ रुपये हो गया है। गुप्त ने बताया है कि सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को रेडियो सिटी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। 31 मार्च, 2015 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान रेडियो सिटी के राजस्व में 30 फीसद की वृद्धि हुई है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी