दिसंबर तिमाही में सरकारी बैंकों का मुनाफा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, Bank of Maharashtra टॉप पर

PSU Banks Financial Results सरकारी बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में करीब 30000 करोड़ के करीब पहुंच गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र यूको बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। (Jagran File Photo)

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Sun, 12 Feb 2023 01:36 PM (IST) Updated:Sun, 12 Feb 2023 01:36 PM (IST)
दिसंबर तिमाही में सरकारी बैंकों का मुनाफा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, Bank of Maharashtra टॉप पर
PSU banks profit jumps 65 pc in Q3

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PSU Banks Financial Results: सरकारी बैंकों के मुनाफे में दिसंबर तिमाही में 65 प्रतिशत का बड़ा उछाल देखने को मिला है और यह बढ़कर 29,175 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान अवधि में ये 17,729 करोड़ रुपये था। पीएसबी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। तीसरी तिमाही नतीजों में बैंक का मुनाफा 139 प्रतिशत बढ़कर 775 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके बाद दिसंबर तिमाही में यूको बैंक का मुनाफा समान अवधि में पिछले साल के मुकाबले 110 प्रतिशत बढ़कर 653 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने मुनाफे में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है।

2000 करोड़ के पार पहुंचा यूनियन बैंक का मुनाफा

देश के बड़े सरकारी बैंकों में शामिल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को दिसंबर तिमाही में 2,245 करोड़ का मुनाफा हुआ है, इस दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बैंक का मुनाफा 107 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, तीसरी तिमाही में इंडियन बैंक का मुनाफा 102 प्रतिशत बढ़कर 1,396 करोड़ रुपये हो गया है।

पहले 9 महीनों में मुनाफे ने छुआ 70,000 करोड़ का आंकड़ा

चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में सरकारी बैंकों ने पिछले साल के 48,983 करोड़ मुकाबले 70,166 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पीएसबी ने जून तिमाही में 15,306 करोड़ रुपये, सितंबर 25,685 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 29,175 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।

कम हुआ NPA

दिसंबर तिमाही में बैंकों का मुनाफा बढ़ने के साथ-साथ ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए में भी कमी देखने को मिली है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 2.94 प्रतिशत और 3.14 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं, नेट एनपीए 0.47 प्रतिशत और 0.77 पर है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

Share Market: भारतीय बाजार FPIs को लग रहे महंगे? फरवरी में 9,600 करोड़ रुपये निकाले

Bank FD: एक्सिस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, केवल इतने महीनों की एफडी पर मिल रहा बढ़िया मुनाफा

 

chat bot
आपका साथी