पीएनबी ने एफडी पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई

पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर दी। इसे लोन पर ब्याज दर में कटौती से पहले के कदम के तौर पर देखा जा सकता है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 07:09 PM (IST)
पीएनबी ने एफडी पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर दी। इसे लोन पर ब्याज दर में कटौती से पहले के कदम के तौर पर देखा जा सकता है। पीएनबी की तरफ से एफडी पर ब्याज दर में कटौती 8 जून से लागू होगी।

रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट घटाए जाने के एक दिन बाद पीएनबी ने एफडी पर ब्याज दर में कटौती का फैसला किया है। आरबीआई ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया है। केंद्रीय बैंक के इस निर्णय के फौरन बाद भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने बेस रेट में 0.3 फीसदी तक कटौती की है।

पढ़ें : रेपो दर में कमी, सस्ते होम और ऑटो लोन का बना माहौल

कमजोर मानसून व सूखे की आशंका और बढ़ सकती है महंगाई

chat bot
आपका साथी