PNB ने भी सस्ता किया लोन, घटी हुई ब्याज दरें एक मार्च से होंगी लागू

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद देश के अन्य प्रमुख सरकारी बैंक पीएनबी ने भी लोन सस्ता कर दिया है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 12:49 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 06:09 PM (IST)
PNB ने भी सस्ता किया लोन, घटी हुई ब्याज दरें एक मार्च से होंगी लागू
PNB ने भी सस्ता किया लोन, घटी हुई ब्याज दरें एक मार्च से होंगी लागू

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भी सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसद की कटौती की है। पीएनबी ने नियामकीय फाइलिंग में जानकारी दी है कि नई दरें 1 मार्च 2019 से प्रभावी होंगी।

एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 फीसद से कम कर 8.45 फीसद कर दी गई है। वहीं तीन साल की अवधि के कर्ज के लिये ब्याज दर कम कर 8.65 फीसद होगी। एक दिन, एक महीना, तीन, छह महीने के लिए एमसीएलआर को भी 0.10 फीसद कम कर क्रमश: 8.05 फीसद, 8.10 फीसद और 8.15 फीसद कर दिया गया है। बैंक ने बताया कि वहीं आधार दर 9.25 फीसद बनी रहेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 8 फरवरी को 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दरों में 0.05 फीसद की कटौती करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 2018-19 की अंतिम द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर (रेपो रेट) को 0.25 फीसद कम कर 6.25 फीसद कर दिया था। इससे बैंकों के लिए कर्ज सस्ता करने का रास्ता साफ हो गया था।

chat bot
आपका साथी