पीएम और अन्य VVIP इस विमान से करेंगे यात्रा, सितंबर तक मिल सकती है डिलिवरी, जानें इसकी खासियत

भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति वर्तमान में एयर इंडिया की B747 विमानों से यात्रा करते हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 07:40 AM (IST)
पीएम और अन्य VVIP इस विमान से करेंगे यात्रा, सितंबर तक मिल सकती है डिलिवरी, जानें इसकी खासियत
पीएम और अन्य VVIP इस विमान से करेंगे यात्रा, सितंबर तक मिल सकती है डिलिवरी, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। विमान बनाने वाली दुनिया की शीर्ष कंपनियों में शुमार Boeing इस साल सितंबर तक दो B777 विमान एयर इंडिया को सौंप सकती है। इन विमानों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष गणमान्य लोगों की उड़ानों के लिए किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन दोनों B777 विमानों को विशिष्ट लोगों की यात्रा के लिए विशेष तौर पर मोडिफाई किया गया है। पिछले साल अक्टूबर में सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि वीवीआइपी लोगों की यात्रा के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले दोनों विमानों की डिलिवरी जुलाई तक मिल जाएगी।  

(यह भी पढ़ेंः PM Kisan: हर साल प्राप्त करना चाहते हैं 6,000 रुपये, तो तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन, बस करना होगा ये काम)

अधिकारियों ने सोमवार को कहा, ''कुछ देरी हुई है, मुख्य रूप से कोविड-19 की वजह से। दोनों विमानों की डिलिवरी सितंबर तक मिलने की उम्मीद है।'' 

इन दोनों B777 विमानों को भारतीय वायुसेना के पायलट ऑपरेट करेंगे। हालांकि, इन दोनों नए विमानों का मेंटेनेंस एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) द्वारा किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।   

वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एयर इंडिया की B747 विमानों से यात्रा करते हैं। पीएम और अन्य  गणमान्य लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले इन विमानों को 'Air India One' कहा जाता है।  इन विमानों का परिचालन एयर इंडिया के पायलटों द्वारा ही किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि गणमान्य लोगों की उड़ान सेवा से मुक्त होने के बाद इन B747 विमानों का इस्तेमाल वाणिज्यिक परिचालन के लिए किया जाएगा।

वहीं, इन दोनों B777 विमानों का इस्तेमाल केवल गणमान्य लोगों की यात्रा के लिए किया जाएगा। ये दोनों विमान 2018 में कुछ समय के लिए एयर इंडिया के वाणिज्यिक विमानों के बेड़े में शामिल थे। इसके बाद इन दोनों विमानों को कस्टमाइज करने के लिए वापस बोइंग को भेज दिया गया था।  

(यह भी पढ़ेंः पीएफ खाते से निकासी के लिए ऐसे अपडेट करें अपने बैंक खाते की जानकारी, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस)

ये दोनों B777 विमान स्टेट-ऑफ-द-आर्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स से लैस होंगे। हालांकि, एयर इंडिया और बोइंग ने इस संदर्भ में पीटीआई द्वारा भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। 

chat bot
आपका साथी