फार्मा सेक्टर में हुआ 4,975 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश: सरकार

ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स सेक्टर में इस वित्तीय वर्ष में 4,975 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(एफडीआई) हुआ है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 01:01 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 01:06 PM (IST)
फार्मा सेक्टर में हुआ 4,975 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश: सरकार

नई दिल्ली, (पीटीआई)। ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स सेक्टर में वित्तीय वर्ष 2015-16 में 4,975 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(एफडीआई) हुआ है।

रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाबिया ने मंगलवार को लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा "2014-15 में इस सेक्टर में 9052 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया था। जबकि 2015-16 में 4,975 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेशा आया।" उन्होंने कहा "ब्राउनफील्ड फार्मास्युटिकल्स में ऑटोमैटिक रूट के जरिए 74 फीसद तक एफडीआई की मंजूरी दी गई है।"

गौरतलब है कि 20 जून को सरकार ने नागरिक उड्डयन, एकल ब्रांड रिटेल, रक्षा और फार्मा के क्षेत्रों में एफडीआई के नियमों में ढील दी थी। ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया था।

आरबीआइ ने तीन और बैंकों पर जुर्माना लगाया

chat bot
आपका साथी