पेट्रोल हुआ महंगा, आज महानगरों में नहीं बदले डीजल के दाम

आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 75.91 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:22 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:25 AM (IST)
पेट्रोल हुआ महंगा, आज महानगरों में नहीं बदले डीजल के दाम
पेट्रोल हुआ महंगा, आज महानगरों में नहीं बदले डीजल के दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आज देश के अधिकांश शहरों में डीजल के दाम अपरिवर्तित रहे हैं। हालांकि गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे से 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़त देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.29 रुपये हो गई है। इसमें 9 पैसे का इजाफा हुआ है, बुधवार को यहां पेट्रोल के दाम 70.20 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वहीं दिल्ली में डीजल आज भी 67.66 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 75.91 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसकी कीमत 75.80 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं मुंबई में भी आज डीजल 67.66 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जो कि बीते दिन का भाव है।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की बात करें तो आज चेन्नई में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 72.94 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया, जबकि बीते दिन इसकी कीमत 72.82 रुपये रही थी, हालांकि यहां भी डीजल 68.26 रुपये प्रति लीटर के भाव से अपरिवर्तित रहा है।

हालांकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज यहां पेट्रोल 90 पैसे सस्ता होकर 72.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यहां पर डीजल भी एक रुपए सस्ता होकर 66.40 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं अगर नोएडा की बात करें तो यहां पर पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 28 पैसे और 19 पैसे का इजाफा हुआ है। इसी के साथ इनकी कीमत क्रमश: 70.18 रुपये और 63.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

chat bot
आपका साथी