Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त गिरावट, इतने रह गए भाव

Petrol Diesel Rate on 19 Jan दिल्ली में पिछले चार दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 61-61 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 03:00 PM (IST)
Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त गिरावट, इतने रह गए भाव
Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त गिरावट, इतने रह गए भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और कोलकाता सहित देश के विभिन्न शहरों में रविवार को भी Petrol Diesel Price में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है। इस तरह देखा जाए तो दिल्ली में पिछले चार दिन में पेट्रोल के दाम में 61 पैसे प्रति लीटर की भारी कमी देखी गई है। डीजल के दाम में भी राष्ट्रीय राजधानी में पिछले चार दिन में 61 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 75.09 पैसे प्रति लीटर हो गया। इसी तरह डीजल भी 16 पैसे की गिरावट के साथ 68.45 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। 

दिल्ली की बात की जाए पड़ोसी इलाकों की तो नोएडा में पेट्रोल के दाम में रविवार को 13 पैसे की कमी दर्ज की गई। शहर में एक लीटर पेट्रोल का भाव 76.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 68.72 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। दिल्ली से सटे गुड़गांव में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के साथ 74.52 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। दूसरी ओर डीजल का भाव 67.37 रुपये प्रति लीटर रह गया। गाजियाबाद में पेट्रोल खरीदने के लिए 76.19 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। शहर में Diesel Rate 68.58 रुपये रह गया।  

कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम में 16 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। शहर में एक लीटर पेट्रोल का भाव घटकर 77.69 रुपये रह गया। डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 70.81 रुपये प्रति लीटर रह गया। मायानगरी मुंबई में Petrol Price में 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.68 रुपये हो गई। दूसरी ओर Diesel Rate में भी 17 पैसे की कमी दर्ज की गई। एक लीटर डीजल की कीमत शहर में 71.77 रुपये हो गई। 

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल सबसे अधिक 18 पैसे सस्ता होकर 78.01 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। वहीं, अगर आपको डीजल खरीदना है तो 72.33 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा।   

chat bot
आपका साथी