Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें कहां कितना हुआ बदलाव

Petrol Diesel Price Today तेल कंपनियों की ओर से प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। (जागरण ग्राफिक्स)

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Sat, 28 Jan 2023 07:43 AM (IST) Updated:Sat, 28 Jan 2023 07:43 AM (IST)
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें कहां कितना हुआ बदलाव
Petrol Diesel price today 28 January, 2023

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Today Petrol Diesel Bhav: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। हालांकि, कुछ शहरों में पेट्रोल- डीजल के दामों में मामूली बदलाव किया गया है।

बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

इन शहरों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल में 93.72 रुपये प्रति लीटर लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल में 89.64 रुपये प्रति लीट गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

आज का कच्चे तेल का भाव (Today Crude Oil Price)

पिछले कुछ दिनों से जारी कच्चे तेल की कीमत पर अब ब्रेक लगता नजर आ रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड का दाम 0.81 डॉलर या 0.93 प्रतिशत गिरकर 86.66 डॉलर पर आ गया है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड का दाम 1.33 डॉलर या 1.64 प्रतिशत गिरकर 79.68 डॉलर हो गया है।

कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम केवल एक क्लिक पर चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के अनुसार, इसके लिए आपको RSP <स्पेस> डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा।

ये भी पढ़ें-

Budget 2023 में मिलेगी निवेशकों को राहत? Capital Gain Tax पर खुशखबरी की उम्मीद

भारत में जल्द दिखेगा सिंगापुर जैसा चमकदार पोर्ट, सरकार ने मंगाई बोलियां, जानिए क्या है पूरा प्लान

 

chat bot
आपका साथी