Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटे कच्चे तेल के दाम, पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ बदलाव?

Petrol Diesel Price Today अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की समीक्षा के बाद कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के कर ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2022 07:52 AM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2022 07:52 AM (IST)
Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटे कच्चे तेल के दाम, पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ बदलाव?
Petrol Diesel Price changed today in Lucknow Jaipur Noida Gurugram Patna (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर से कमी देखने को मिल रही है और यह 1.71 डॉलर या फिर 2.00 प्रतिशत गिरकर 83.63 डॉलर पर आ गई है। हालांकि पिछले कुछ समय में कच्चे तेल के कीमतों में बदलाव का असर भारत में नहीं देखा जा रहा है और शनिवार को भी पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। कुछ शहरों में ढुलाई की लागत या अन्य कारणों के चलते आज पेट्रोल- डीजल की कीमत में मामूली बदलाव आया है।

बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

लखनऊ, पटना समेत अन्य शहरों में आज बदले कच्चे तेल के दाम

लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.04 रुपये में बिक रहा है। जयपुर में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

प्रतिदिन जारी होते हैं नए दाम

तेल कंपनियों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाया जाने वाला टैक्स, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।

कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ?

इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल- डीजल के दाम पता करने के लिए 9224992249 पर RSP <स्पेस> डीलर कोड पर एसएमएस करना होगा। इसके अलावा आप 'इंडियन आयल वन' मोबाइल ऐप पर भी पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Insurance sector: बीमा सेक्टर को मिला सुधारों का बड़ा डोज, आसानी से अतिरिक्त पू्ंजी जुटा सकेंगी कंपनियां

Online Fake Review डालना अब पड़ेगा ई-कॉमर्स कंपनियों को भारी, सरकार ने लागू की फेक रिव्यू के लिए नई गाइडलांइस

 

chat bot
आपका साथी